नवरात्र को लेकर नवदुर्गा की मूर्तियों को बनानें में फिर से जुट गए हैं मूर्तिकार
पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण की वजह से मूर्ति स्थापना पर लगा प्रतिबंध अब सूवे की सरकार ने शर्तों के साथ हटा लिया है। अब फिर से माँ नवदुर्गा की मूर्तियां स्थापित होंगी और फिर से माँ का विधिवत पूजन अर्चन किया जाएगा। जय माता दी के नारों से गूंज उठेगे जालौन, नवरात्रि में नवदुर्गा पंडाल और इन्हीं मूर्तियों को बनानें में फिर से जुट गए हैं मूर्तिकार आज़ मीडिया टीम ने जनपद जालौन के प्रसिद्ध मूर्तिकार श्याम कुशवाहा से खास बात की है। इन दिनों श्याम कुशवाहा अपने पूरे परिवार के साथ जी जान से जुट गए हैं मूर्तियों को बनानें में पेश है एक खास रिपोर्ट हमारे जालौन जिले से।