जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया आएंगे कोंच
कोंच में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया कोंच आएंगे। जिसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर होने लगी हैं। कोंच में बृजेश राजावत प्रदेश महासचिव के आवास पर अक्षय प्रताप सिंह एमएलसी गोंडा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 30 सितम्बर को कोंच में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया कोंच आएंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उंन्होने बताया कि राजाभैया की पार्टी में 25 साल का उनका राजनीति का अच्छा अनुभव है। वहीं उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दल जाति की बात करते हैं लेकिन उनका दल इससे काफी दूर है। उन्होंने कहा कि राजाभैया का क्षेत्र कुंडा में 8 हजार ठाकुर है जबकि राजाभैया पिछले 25 साल से विधायक बनते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे दल में जातिगत व्यवस्था को कोई जगह नहीं है। वहीं उन्होंने अभी किसी भी दल से गठबंधन करने से साफ इंकार किया।