प्रभंजन ज्वैलर्स का शुभारंभ करेंगे विधान परिषद के सभापति,रिपोर्ट__रविकांत द्विवेदी
कोंच में रामगंज सर्राफ़ा बाजार में प्रभंजन ज्वैलर्स के शोरूम का भव्य शुभारंभ 29 सितंबर को सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ कुँवर मानवेन्द्र सिंह करेंगे। यह जानकारी प्रभंजन ज्वैलर्स के मालिक प्रभंजन गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि शोरूम का शुभारंभ 29 सितम्बर 21 को ठीक 1 बजे होगा। जिसमें माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र सिंह निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा रामेन्द्र सिंह बना जी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू आदि अतिथि मौजूद रहेंगे। प्रभंजन गर्ग ने बताया कि उसके प्रतिष्ठान का मुख्य उद्देश्य लोगों को हॉलमार्क आभूषण प्रदान कर शुद्धता की गारण्टी प्रदान करना है।