• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*विधान परिषद सभापति के प्रथम नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत*

*विधान परिषद सभापति के प्रथम नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत*

*कोंच*(जालौन)उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुँ. मानवेन्द्र सिंह का काफिला जैसे ही कोंच नगर प्रवेश द्वार मार्कण्डेश्वर तिराहा पर आया बैसे ही पहले से मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभापति को फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया जिस पर सभापति ने भी नगर के नागरिकों का अभिनदन बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वीकार किया और वहां से सभापति का काफिला सागर चौकी तिराहा स्थित भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के आवास पर विश्राम दिया गया वहां पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विज्ञान विशारद सीरोठिया नगर प्रभारी, वृजभूषण सिंह मुन्नू ,महिला मोर्चा नेत्री अंजू अग्रवाल, ई.राजीव रेजा, दीपक मिश्रा, अनिल लोहिया, अवनीश लोहिया ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय लोहिया और हरीशंकर लोहिया ने चांदी का मुकुट पहनाकर सभापति का स्वागत किया इसके उपरांत काफिला रामगंज सर्राफा बाजार स्थित प्रभंजन ज्वैलर्स के नवीन प्रतिष्ठान पर पहुंचा जहां पर नवीन प्रतिष्ठान का शुभारम्भ सभापति द्वारा फीता काटकर किया गया इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि कोंच नगर से हमारे जीबन भर के सम्बंध है और इस नगर से करीब 40/45 बर्षों से जुड़ा हुआ हूँ और मै यहां पर मेहमानी करने नहीं आया हूँ मै अपने घर पर आया हूँ इसके उपरांत सभापति ने सुरुचि भोज में सहभाग किया इस अवसर पर प्रभंजन अग्रवाल पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता मूलचंद पांचाल पूर्व वारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरोठिया सहित तमाम भाजपाई एवं नगरबासी मौजूद रहे वहीं प्रोटोकाल के अनुसार सुरक्षा व्यबस्था मुस्तेद रही।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed