*बीएसएफ में नौकरी दिलवाने के नाम पर रुपए ऐंठने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
जालौन।। बीएसएफ में नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर लोगों से रुपये ऐंठने वाला एक शातिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुशवाहा पुत्र कन्हैया लाल निवासी बाबली थाना नदीगांव ने थाना नदीगांव में लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि सरकारी लोकसेवक की वर्दी धारण कर उसके दोस्त से बीएसएफ में नौकरी दिलवाने के झांसा देकर 15 हजार रुपये ऐंठकर सरकारी कागजात प्रवेश पत्र व मेडिकल रिपोर्ट के फर्जी कागजात बनाकर मूल दस्तावेज की तरह कूटरचना की गई है। जिसने यह सब किया है उसका नाम भीमसेन पुत्र भजनलाल ठाकुर निवासी ग्राम सिलावट थाना राजा खेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 406/420/471/467/468/171 में मामला दर्ज कर लिया। जिस पर थाना नदीगांव पुलिस ने इस वांछित अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीम बना दी। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त भीमसेन बाबली मोड़पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। जिसको लेकर नदीगांव थाने के उ.नि.दिनेश कुमार गिरि, का. तेजवीर सिंह ने बिना देरी बताए गए स्थान पर पहुंच गए और दविश देकर वांछित अभियुक्त को पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने 1 अदद कमीज मलेट्री रंग, 1 अदद पेंट मलेट्री रंग, 1 जोड़ी जूता जंगल बूट व 1 अदद बेल्ट हरे रंग की बरामद की है।