उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा की गई जमीन की पैमाइस रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्वा पूँछ में उपजिलाधिकारी मोंठ एवं तहसीलदार द्वारा लेखपालों की एक टीम के साथ कस्बे में निर्माणाधीन दुकानों की नाप जोख की गई जिसमें टीम ने जगह की नाप के बाद निर्माण के लिए जगह को चिन्हित किया गया जानकारी के मुताविक ग्राम के राकेश भारद्वाज मार्किट के निर्माण के दौरान ग्राम के सतीश चंद्र भारद्वाज द्वारा शिकायत की गई थी कि दुकानों का निर्माण तालाब में किया जा रहा है। जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों द्वारा तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त करने की बात कही जबकि दूसरे पक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बाबई रोड नाले के समीप बनी दुकाने अबैध होने की बात पर उपजिलाधिकारी मोंठ अतुल कुमार द्वारा दुकानों की जांच की तो मौके पर करीब एक दर्जन दुकाने सरकारी भूमि में बनी पाई गई उपजिलाधिकारी ने सभी दुकानों को चिन्हित कर जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।