• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मिस्टर एंड मिस बुंदेलखंड शो के ऑडीशन हुए रिपोर्ट -: प्रदीप*

*मिस्टर एंड मिस बुंदेलखंड शो के ऑडीशन हुए रिपोर्ट -: प्रदीप*

ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार

झांसी।।
एस के एकडेमी सोसाइटी दारा मिस्टर ओर मिस बुंदेलखंड के ऑडीशन बी के डी कॉलेज के स्वर्ण जयंती सभागार में हुए।ऑडीशन में जूनियर ओर सीनियर सभी लोगो ने एक्टिंग, मॉडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग के ऑडीशन दिए।आये हुए सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक अच्छे ऑडीशन दिये।जज के रूप में डायरेक्टर समीर खान, टीवी कलाकार हैदर अली,मिस इंडिया वर्ल्ड मिसिज़ भूमिका सिंह मिस बुंदेलखंड , डॉ मधुरिमा, मिस्टर बुंदेलखंड मयंक द्विवेदी आदि रहे।समीर खान और हैदर अली ने आये हुए प्रतिभागियों को बिना किसी घबराहट के ऑडीशन देने को कहा।समीर जी ने बताया कि हमारी सोसाइटी का काम छिपी हुई प्रतिभायो को बाहर निकालने का है।26,27,28 फरवरी को। बी के डी कॉलेज के स्वर्ण जयंती सभागार में सेलेक्ट हुए प्रतिभागियों बुंदेलखंड फ़िल्म फेस्टिवल में अपने हुनर को दिखाने का मौका दिया जाएगा।
हैदर अली ने बताया कि बुंदेलखंड फ़िल्म फेस्टिवल में सभी शहरों की छोटी बड़ी सभी फिल्मों को दिखाया जाएगा जो भी अपनी फिल्म फेस्टिवल में दिखाना चाहते हैं वो हमारे डायरेक्टर समीर खान जी के पास अपनी फिल्में 15 फरवरी तक जमा करवा दें।सभी कलाकारो का आये हुए विशिष्ट अतिथि दारा सम्मान भी किया जाएगा। इफत खान ने अकरिंग की। अंत मे सभी जज समीर खान, हैदर अली,भूमिका सिंह, डॉ मधुरिमा, मयंक द्विवेदी दारा सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आखिर में डायरेक्टर समीर जी ने बताया कि आज 40 से ज्यादा लोगो ने एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग के ऑडीशन दिए। समीर खान जी ने कहा कि अगला ऑडीशन 7 फरवरी को बी के डी कॉलेज के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा।सोसाइटी मेम्बर में टीवी कलाकार सुंदर लिखार जी, रामेन्द्री पाल,गजराज परिहार, पराक्रम प्रताप सिंह, राजेश रानी, सुरेश आर्या, अमित प्रताप सिंह आदि रहे।

Jhansidarshan.in