*भा0कि0यू0 के पदाधिकारियों ने किया गया पत्रकारों का सम्मान !!रिपोर्ट कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। बजरंग धर्मशाला गरौठा में भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष ध्रुवराम राजपूत ने की मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष कमलेश लंबरदार रहे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय किसान यूनियन जिला महासचिव सलीम मंसूरी द्वारा किया गया कार्यक्रम में आज पदाधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की व आज सबसे पहले भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कमलेश लंबरदार का सम्मान भा0कि0यू0 के जिला महासचिव सलीम मंसूरी द्वारा किया गया। वहीं पर तहसील अध्यक्ष ध्रुवराम राजपूत द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत तिवारी को लालबहादुर तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया वरिष्ठ पत्रकार सलीम मंसूरी को ध्रुवराम राजपूत द्वारा सम्मानित किया गया वरिष्ठ पत्रकार बालादीन राठौर को राजेश सिंह सेंगर द्वारा सम्मानित किया गया अनिल शर्मा को वीर सिंह पूर्व प्रधान के द्वारा सम्मानित किया गया बा राजेश परिहार को राजाराम कुशवाहा द्वारा सम्मानित किया गया मुवीन खान को पंकज राजपूत द्वारा सम्मानित किया गया राजू पटेल को भूपेंद्र पटेल द्वारा सम्मानित किया गया राजकुमार मिश्रा को जानकीपुरम राजेंद्र बुंदेला को प्रवीण पटेल द्वारा सम्मानित किया गया प्रदीप शर्मा रिंकू सेंगर पत्रकार कल्लू वर्मा को भी सम्मानित किया गया भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कमलेश लंबरदार ने कहा कि किसानों की समस्याओं को बरीयता पर समस्त पत्रकार लिखें जिससे झांसी जिले की समस्या प्रदेश स्तर तक पहुंचाई जा सके वहीं पर तहसील अध्यक्ष ध्रुवराम राजपूत द्वारा बताया गया की खास करके बुंदेलखंड का किसान परेशान रहता है क्योंकि यहां पर आए दिन किसान आपदा से परेशान रहता है खास करके सरकार को चाहिए बुंदेलखंड में पानी की व्यवस्था की जाए और किसानों को बिजली मुफ्त दिलाई जाए जिससे किसान बुंदेलखंड का खुशहाल हो सके इस मौके पर अन्य वक्ताओं में प्रवीण पटेल भूपेंद्र पटेल भागीरथ राजपूत लोकनाथ राजपूत राजाराम कुशवाहा ने अपने विचार रखे।