*बालू का अवैध खनन करने वाले 5 बालू माफियाओं पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज:रिपोर्ट,कृष्ण कुमार:*
गरौठा झांसी।। गैंग बनाकर बालू का अवैध खनन करने वाले पांच बालू माफियाओं पर पुलिस ने कल दिनांक 1/1/2021 को गैंगस्टर के तहत बड़ी कार्यवाही की। गैंग बनाकर बालू मोरम की चोरी कर अवैध खनन करना एवं सरकारी कार्य में बाधा डालना एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने जैसे अपराध कर धन अर्जित कर समाज विरोधी क्रियाकलाप करना। जिसके कारण इस गैंग का समाज में भय एवं आतंक व्याप्त है। गैंगस्टर में पाबंद किए गए लोगों ने अपराध कर सरकारी संपत्ति चोरी कर अपने जीवन यापन का जरिया बना लिया है। कोतवाली पुलिस ने ग्राम निपान निवासी हरिओम रैकवार पुत्र सल्ले रैकवार सहित पांच लोगों पर गैंगस्टर की धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा का कहना है कि किसी भी प्रकार के अवैध कार्य एवं समाज में दहशत फैलाने वालों पर पुलिस आगे भी कड़ी कार्यवाही करेगी जिससे समाज में किसी भी प्रकार का भय नहीं रहेगा।