*बजरंग सेना ने निकाली भव्य शोभायात्रा :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
बजरंग सेना ने नए वर्ष पर कोंच तहसील के ग्राम दिरावटी से शोभायात्रा निकाली। जिसमें चल रहे लोग जय श्री राम की जयकारा भी लगा रहे थे। आज नए वर्ष को बजरंग सेना ने जन भगवा दिवस के रूप में मनाते हुए धर्म ध्वजा स्थापना की। शोभायात्रा दिरावटी गांव से ताहरपुरा, पनयारा, सिमिरिया, बिरगुआ होती हुई शक्ति पीठ बैरागढ़ धाम पहुंची, जहां धर्म ध्वजा स्थापित की। इस दौरान इन यात्रा में चल रहे बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।