• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*छात्रा शिल्पी को तहसीलदार ने दी साईकिल :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*छात्रा शिल्पी को तहसीलदार ने दी साईकिल :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कोंच-अपने गांव से 10 किलोमीटर की दूरी पर कोंच आकर शिक्षा ग्रहण करने वाली एक छात्रा शिल्पी को तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने साईकिल दी। दरसल यह बच्ची अपने गांव से कोंच तक 10 किलोमीटर की दूरी तय करके पढ़ने आती थी, इस बच्ची को साईकिल की अत्यधिक आवश्यकता थी। इस बच्ची के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इस बच्ची के बारे में जानकारी तहसीलदार कोंच राजेश विश्वकर्मा को पता चली तो उन्होंने एक बच्ची को आज नए वर्ष पर साईकिल दी। जिसे पाकर शिल्पी काफी खुश दिखी।

 

Jhansidarshan.in