*असहाय एवं ब्रद्धो को किये गए कंबल वितरण रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता*
झाँसी कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेरसा में आज निर्धन असहाय ब्रद्धो को ग्राम के संभ्रांत नागरिकों द्वारा कम्बल वितरण किये गए जिसमे जानकारी देते हुए राजकुमार राजपूत ने बताया कि ग्राम में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो को शीतलहर एबं ठंड से बचने के लिए कंबलों का निशुल्क वितरण किया गया इस दौरान मुख्य रूप से कदीर खान, इमरान पठान, मुजीम खान, वीरपाल गुर्जर, मनोज गुप्ता, आदि मौजूद रहे।