*महिलाओं की सुरक्षा और समस्याओं का समाधान करेगा महिला हेल्प डेस्क किया गया शुभारंभ*
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
ककरवई-गरौठा।। आज थाने में नव निर्मित महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम द्वारा बताया गया की हेल्प डेस्क महिलाओं की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करेंगे। प्रत्येक हेल्प डेस्क पर तीन से चार महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। जरूरत पड़ने पर महिला हेल्प डेस्क संबंधित थाने पर पीड़ित की एफआईआर भी दर्ज की जायेगी जिसमे कसबा निबासी 12वीं की छात्रा कुमारी किरन के द्वारा फीता काटकर महिला डेस्क का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर इस मौके पर एसआई मोहनचन्द्र, एसआई नत्थूराम निषाद, महिला कांस्टेबल प्रतिष्ठा कटियार, खुशबू सेंगर, पूनम शुक्ला, कुसुम मौर्या, सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।