*रामपुरा के पत्रकार साथियों का फर्जी मुकदमा लिखवाने पर जालौन नगर के पत्रकारों में भारी रोष*
*रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
जालौन नगर के सारे पत्रकारों ने तहसीलदार बलराम गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और यह भी कहा है कि रामपुरा चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार ने जो फर्जी मुकदमा पत्रकारों पर लिखवाया है उसकी सही जांच कर कर चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है जिस में जालौन नगर के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गंगाराम चौरसिया, महेश सोनकर आलोक खन्ना, सुनील श्रीवास्तव बृजेश उदैनिया, राजेंद्र बाथम, कौशल किशोर दद्दू , अनुराग श्रीवास्तव ,बबलू सेंगर महिमा खास , राकेश प्रजापत, शाकिर हसन , राहुल कुमार, कपिल सोनी ,जावेद अख्तर ,आशीष द्विवेदी आदि पत्रकार शामिल हुए