• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

थाना परिसर में महिला हेल्पडेक्स का विंब पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ की उपस्थिति में कट गया फीता, रिपोर्ट, दयाशंकर साहू, नरेन्द्र सविता

By

Jan 1, 2021

थाना परिसर में महिला हेल्पडेक्स का विंब पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ की उपस्थिति में कट गया फीता, रिपोर्ट, दयाशंकर साहू, नरेन्द्र सविता

ग्रामीण कृष्णकांत

झाँसी के कस्बा पूँछ थाना परिसर में आज नवनिर्मित कक्ष महिला हेल्प डेक्स का फीता काटकर शोभ किया गया जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ डॉ प्रदीप कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम में उपस्थित एक महिला सोनी बेबी एवं छात्राओं के सचित रूप से लोकार्पण एवं फीता काट कर शंख भेंट करेंगे। । किया गया इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आज 1 जनबरी 2021 को एक साथ सभी थाना परिसरों में महिला हेल्पडेस्क को स्थापित किया गया है। जोकि इस क्षेत्र की महिलाओं को दूरगामी साबित करेंगे

जो महिलाएं किन्ही कारणों के चलते अपनी शिकायत समस्या को बताने में संकोच करती थी अब उनके लिए प्रदेश सरकार की मत्वपूर्ण मुहिम नारीशक्ति महिला सशक्तीकरण के तहत बनाये गए डेक्स पर अपनी पूरी बात को सही तरीके से बता सकते हैं महिला सुरक्षा के लिए केन्द्रित राज्य सरकार आ रही है बाले समय मे पिंक पेट्रोलिंग गाड़ी को भी हरिझंडी देनेवाली है जो कि पूरी तरह से महिला सुरक्षा के लिए समर्पित होगी कार्यक्रम में मौजूद विश्वविद्यालय अनमोल यादव ने बताया कि आज महिलाओं को पूरी सुरक्षा मिल रही है वही आज के परिवेश में अगर जरूरत है तो महिलाओं की। ओर पुरुषों का नजरिया बदलने की शासन द्वारा सुरक्षा की बात कहे तो अगर महिलाओं को पूरी जानकारी है तो महिला की कोई नहीं है जानकारी के अभाव में महिलाओं का शोषण ही हो सकता है। आज की नारी अबला नहीं सबला है जो कि पुरुषों से भी दो कदम आगे निकल रही है कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राम सिंह सिंह
उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, विपिन कुमार, राजकुमार सिंह, विमलेश कुमार,
कम्बोद सिंह, रामकिशोर, सहित गोविंद सिंह, आनंद कुमार, प्रभात सिंह, आदर्श, और रमाकांत सिंह, राहुल कुमार, चेतराम तिवारी, अमेश यादव, उमाशंकर नामदेव, गजराज गंजजू शंकर आदि मौजूद हैं।

Jhansidarshan.in