*ठण्ड के कारण जीना हुआ दूभर, लोग आग से चिपके रहे :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा काफी ठण्डा रहा। सुबह जहां आज कोहरे ने दस्तक दे दी और काफी देर तक कोहरा छाया रहा। हालांकि 12 बजे के बाद दोपहार में धूप जरूर निकली लेकिन कड़ी ठंड में यह धूप भी कुछ ज्यादा असर न दिखा सकी। शाम कब समय कई जगहों पर अलाब जलते नजर आए। इन अलाब का नागरिकों ने आनन्द भी उठाया।