• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*श्रीमदभागवत कथा समापन पर हुआ भण्डारा :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*श्रीमदभागवत कथा समापन पर हुआ भण्डारा :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कोंच में विधायक मूलचन्द्र निरंजन के आवास पर आयोजित श्रीमदभागवत कथा समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजित भण्डारे में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ भाजपा के उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, उरई चैयरमैन अनिल बहुगुणा, जिला मंत्री अमित निरंजन, नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया आदि के साथ अन्य दलों के नेता, प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे। आये हुए सभी लोगों ने भण्डारा ग्रहण कर अपने जीवन को सफल बनाया। वहीं आज रात में विधायक निवास पर भजन संध्या का भी आयोजन होगा।

Jhansidarshan.in