आज झांसी स्टेशन पर वैश्विक महामारी कोविड-19 से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाया गया I इस दौरान स्टेशन पर कार्यरत समस्त स्टाफ (प्राइवेट-कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ सहित) को समझाया गया की, जब तक वैक्सीन नही आ जाती तब तक हमें अपनी सुरक्षा स्वयं ही करना है I अपनी व् अपने परिवार की सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य रहने के लिए मास्क / फेस कवर सदैव धारण करना, दो गज की दूरी का पालन, और समय-समय पर हांथो की साबुन से धुलाई जैसी आवश्यक बातों के बारे में बहुत ही सूक्ष्मता से जानकारी प्रदान की गई I
इस अवसर पर स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत, स्टेशन प्रबंधक ए के सिंह सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे, तथा जागरूकता अभियान को सार्थक बनाया I