• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का प्रतिनिधि मंडल  झाँसी के मण्डल रेल प्रबंधक से मिला।

By

Oct 21, 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का प्रतिनिधि मंडल  झाँसी के मण्डल रेल प्रबंधक से मिला।
झाँसी।शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने चिरगांव की रेलवे की समस्याओं को लेकर प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री के प्रतिनिधि मंडल में राजेन्द्र रेजा, चिरगांव से श्रीप्रकाश नारायण सैनी,रामप्रसाद कनकने,मजहर अली,अनिल रिछारिया,गिरजाशंकर राय प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे ।चिरगांव की रेलवे से सम्बंधित समस्याएं को रखा , जो निम्न हैं:-
झाँसीसे लखनऊ की ओर जाने वाली इंटरसिटी जो रेलवे को अच्छा मुनाफा के।अ कर देती हैं, मुसाफिर सुबह लखनऊ की ओर जाकर शाम अपनी झाँसी देर शाम तक वापिस आ जाता हैं। समूचे देश मे लगाए लगे लॉक डाउन के समय इंटरसिटी ही नही देश की सभी ट्रेनें रोक दी गयी थी।
लॉक डाउन अनलॉक होते ही भारत सरकार के रेलमंत्रालय द्वारा लगभग सभी गाड़ियो पुनः शुरुआत कर दी।
के क्रम में झाँसी से लखनऊ इंटरसिटी को भी उसके अपने रुट पर चलाया जा रहा है, लेकिन इंटरसिटी को उसके चिरगांव पुराने स्टापेज पर नही रोका जा रहा है।  जिससे चिरगांव क्षेत्रवासियों को इंटरसिटी गाड़ी का लाभ नही मिल पा रहा हैं,चिरगांव हाल्ट स्टापेज बन्द होने से रेलवे को राजस्व की अच्छी खासी हानि भी हो रही हैं। आज समूचे चिरगांव क्षेत्र में आम जनता में जबरजस्त रोष व्याप्त हैं।
      विदित हुआ कि झाँसी रेन प्रशासन कुशीनगर एक्सप्रेस के चिरगाँव हाल्ट स्टापेज को बंद करने का विचार कर रही हैं । यदि इंटरसिटी एवं कुशीनगर एक्सप्रेस का स्टापेज बन्द करने पर रेल प्रशासन के तानाशाह रवैये से समूचे चिरगांव क्षेत्रवासी निपटने के लिए तैयार है जरूरत पड़ने आंदोलन करने के पीछे नही हटेंगे।
         ज्ञात कराना कि चिरगांव के व्यापारी दैनिक यात्रियों छात्र/छात्राओं  द्वारा लाभ सहित रेल विभाग को अच्छा राजस्व की प्राप्ति होती रही
   झाँसी मण्डल के रेल प्रशासन से क्षेत्रवासियों की जो इंटरसिटी, कुशी नगर एक्सप्रेस ट्रेनों की  रेल सुविधाओं को रोकना उचित नही हैं,हम सभी क्षेत्रवासी मांग करते है कि पूर्व की भांति झाँसी से संचालित इंटरसिटी का स्टापेज पूर्ववत किया जाय तथा कुशीनगर एक्सप्रेस को स्टापेज को बंद करने का विचार न किया जाय,चिरगांव स्टापेज जारी के रखा जाय।ताकि जनता में फैले रोष असन्तोष को समाप्त किया जाय।
Jhansidarshan.in