• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस की सफलता, जिला बदर को थाना कोतवाली पुलिस ने छुरी सहित किया गिरफ्तार

By

Oct 21, 2020

पुलिस की सफलता, जिला बदर को थाना कोतवाली ने छुरी सहित किया गिरफ्तार

झांसी कप्तान द्वारा निरंतर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे हैं और इसी क्रम में आज जिला बदर अपराधी फैसल खान पुत्र रईस खान बाहर सैयर गेट थाना कोतवाली को एक छुरी सहित गिरफ्तार किया l

झांसी l पुलिस निरंतर चेकिंग कर रही है संदिग्ध वाहन एवं चेकिंग द्वारा पुलिस को निरंतर सफलता भी मिल रही है और इसी क्रम में मुखबिर द्वारा उच्च निरीक्षक सरोत्तम सिंह प्रभारी ओरछा गेट चौकी को मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर फैसल नामक युवक को कानपुर चुंगी सड़क से गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा जमा तलाशी लेने पर अभियुक्त की पेंट की जेब से एक छुरी बरामद की गई l बताया गया है कि थाना कोतवाली में ४ मुकदमे चल रहे हैं l पुलिस द्वारा 3 माह के लिए उक्त अभियुक्त को जिला बदर किया गया था उसके बावजूद जिले की सीमा में पाए जाने पर पुलिस ने गुंडा एक्ट एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में अभियुक्त को सिटी मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार जेल भेजा ।

Jhansidarshan.in