*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया एसडीएम को ज्ञापन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाखा कोंच के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार द्विवेदी व मंत्री रोहित प्रताप सिंह के नेतृत्व में हाथरस की घटना को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को दिया गया और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एसडीएम कोंच अशोक कुमार को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि हाथरस में बालिका के साथ हुई घटना की वह घोर निन्दा करते है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग परिषद के लोगों ने की। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, रोहित प्रताप सिंह, सचिन यादव, ऋषि त्रिपाठी, अनुज गुप्ता, आशीष कुमार, हर्षित तिवारी, दीप गुप्ता, निखिल गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, शत्रुघन, अभिषेक, पर्यान्शु, अमन, निखिल सोनी, पंकज शिवहरे आदि मौजूद रहे।