सेवा निविर्ती पर उपनिरीक्षक को दी बिदाई रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
पूछ झांसी थाना में करीब डेड वर्ष से उप निरीक्षक पद पर पुलिस विभाग में सेवारत रहे विजय सिंह के सेवा कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर पुलिस साथियों एवं आम लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन थाना परिसर में किया गया सेवानिवृत्त हुए विजय सिंह द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपनी विभागीय सेवा में फिरोजाबाद, एटा ,आगरा ,बुलंदशहर कानपुर के बाद जनपद झांसी में पूछ थाना मिला जिसमें अभी तक विभागीय सेवाएं दी इस मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र द्वारा सेवानिवृत्त हुए विजय सिंह को माला पहनाकर छाता एवं गीता प्रदान कर तथा शाल ओढ़ाकर विदाई दी गई इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा की सेवानिवृत्त पर छाता का विशेष महत्व है जिसके रूप मैं ईश्वरीय छत्रछाया हमेशा बनी रहे इनके स्वास्थ्य जीवन उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं वही सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक विजय सिंह द्वारा एक गरीब असहाय वृद्ध महिला को वस्त्र प्रदान कर उसकी सहायता की गई इस दौरान उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी ,कम्मोद सिंह ,अभय कुमार, जितेंद्र कुमार ,विपिन कुमार ,राजकुमार ,विमलेश राजपूत, हेड मुहर्रिर गोविंद सिंह ,आनंद आदर्श वं चालक राघवेंद्र कॉन्स्टेबल योगेंद्र, राहुल ,रामराजा राजपूत प्रधान सिकंदरा , शंकर सिंह प्रधान महाराजगंज ढेरी सहित आदि नागरिक व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।