*गैंगरेप को लेकर समाजवादी पार्टी ने दिया ज्ञापन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए गैंगरेप व उसकी जीभ काटकर व रीढ़ की हड्डी तोड़कर जान से मारने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र आगवान के नेतृत्व में एक ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित एसडीएम अशोक कुमार को दिया गया। एसडीएम अशोक कुमार को दिए गए ज्ञापन में समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के अलावा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षरों से युक्त ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए गैंगरेप व उसकी जीभ काटकर व रीढ़ की हड्डी तोड़कर जान से मारने की घटना ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया। इस घटना से लोगों में उबाल है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग की पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नोकरी और आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए की मदद की जाए एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान करते हुए चारों दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। मांगे पूरी न होने पर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र आगवान, प्रतिपाल सिंह गुर्जर, नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर, संजीव तिवारी एड., दीपू पेन्टर, शिवम यादव, सचिन यादव, अशोक, दीपक, जीतू, अनिकेत, धर्मेन्द्र, श्यामू यादव, सुरेश कुमार आदि प्रमुख हैं।