*कस्बा वासियों ने उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा ज्ञापन।।*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा के लोगों ने बताया कि बजरंग धर्मशाला मैं कस्बा वासियों द्वारा कई वर्ष पूर्व कमेटी का गठन किया गया था जिसमें कई वर्षों से कमेटी के दबंग लोगों द्वारा गरीब मजदूर वर्ग के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जबकि किसी भी शादी फंक्शन के लिए चाहे वह किसी गरीब मजदूर की बेटी की शादी का फंक्शन हो या किसी पैसे वाले की सबके लिए समान होना चाहिए लेकिन यहां ऐसा नहीं है यहां पर कमेटी के अध्यक्ष,एवं सदस्य प्रत्येक गरीब की बुकिंग रसीद ₹8000 मैं काटकर उत्पीड़न कर रहे हैं। और इनका कहना है की यदि शादी करना है तो इतना ही रुपया देना पड़ेगा अन्यथा किसी और की बुकिंग कर दी जाएगी नगर के लोगों ने इस समस्या के समाधान हेतु उप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। इस मौके पर अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकिशन खटीक, राजेश खटीक पुत्र शिवराम खटीक, लक्ष्मण वर्मा आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।