कोंच नगर में आये दिन जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है। नगर के प्रमुख मार्गों पर यह समस्या आम हो गई है। कोंच में अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज, स्टेट बैंक, नाथूराम बालिका इंटर कॉलेज, चंदकुआ, सागर चौकी, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, रेलवे फाटक ऐसी जगह है जहां आये दिन जाम लगा ही रहता है अगर किसी को इमरजेंसी मेंजल्दी निकलना हो तो वह जाम की समस्या से रूबरू हुए बिना निकल ही नहीं सकता।