*भ्रमण करने आए उप जिलाधिकारी मोंठ ने चावल से लदी पिकअप को पकड़ा*
रिपोर्ट – यशपाल सिंह
समथर (झांसी) – समथर नगर के गल्ला व्यापारी एवं राशन विक्रेताओं में उस समय हड़कंप मच गया। जब भ्रमण करने आए उप जिलाधिकारी मोंठ ने चावल से लदी पिकअप को पकड़ लिया। जिसकी सूचना क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मोंठ को दी गई। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मोंठ ने कार्रवाई करते हुए मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी मोंठ अतुल कुमार किसी अन्य कार्य के लिए समथर आए चावल से लदी पिकअप गाड़ी पहाड़पुरा तिराहा पर खडी थी। उप जिलाधिकारी मोंठ अतुल कुमार की गाडी को आते देख पिकअप का चालक एवं साथी गाड़ी छोड़कर भागने लगे। भागते देख संदेह होने पर उपजिलाधिकारी मोंठ ने गाड़ी के पास जा कर देखा तो उसमें चावलों से भरी 26 बोरी थी वहां खड़े लोगों से पूछताछ करने पर मालूम चला कि गाड़ी मालिक वहां पर मौजूद नहीं था। जिसकी सूचना क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मोठ उमेश शुक्ला को दी गई। मगर कुछ ही देर बाद पूंछ रोड से आ रही एक और पिक अप को रोककर जानकारी की गई। उसमें भी चावल थे जब चावल से संबंधित प्रपत्र की ड्राइवर से जानकारी की गई । तो वह भी मौके पर प्रपत्र नहीं दिखा सका।क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी ने दोनों गाड़ियों के खिलाफ संबंधित कार्रवाई करते हुए मंडी समिति मोंठ प्रभारी ओमकार नाथ तिवारी के सुपर्द कर दी है।