• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नाबालिक लड़के ने लगाई फांसी मृतक की मां ने लगाया हत्या का आरोप:*

*नाबालिक लड़के ने लगाई फांसी मृतक की मां ने लगाया हत्या का आरोप:*

रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा के मोहल्ला अंबेडकर निवासी मोहित पुत्र रामपाल उम्र लगभग 14 वर्ष ने आज फांसी लगाकर जान दे दी।
जानकारी मिलने पर कस्बा इंचार्ज एसआई रामेंद्र सिंह मौके पर जा पहुंचे।
मौके पर पहुंचकर उन्होंने मृतक युवक के परिजनों से जानकारी ली
मृतक युवक के परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक युवक के के मां-बाप गुजरात में रहते हैं।
एवं परिवार के किसी लड़के द्वारा उसे गुटखा खाने से रोकने पर थप्पड़ मार दिया जिससे गुस्से में आकर उसने फांसी लगा ली है।
वहीं एसआई रामेंद्र सिंह की बात मृतक युवक की मां से फोन पर गुजरात से हुई तब मृतक की मां द्वारा बताया गया कि मेरे लड़के को बृजेंद्र पुत्र शिवदयाल ने मारा है।
जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा भी मौके पर जा पहुंचे घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवारजनों से जानकारी ली।
कोतवाली पुलिस नाबालिक द्वारा फांसी लगाई जाने की घटना की गहनता से जांच कर रही।
वहीं मृतक युवक से मारपीट करने वाले युवक को पूछताछ हेतु पुलिस द्वारा कोतवाली गरौठा लाया गया।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि हम घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

Jhansidarshan.in