• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जमीन बंधक लेकिन नही मिला के सी सी परेशान कृषक ने प्रबंधक से की शिकायत रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*

*जमीन बंधक लेकिन नही मिला के सी सी परेशान कृषक ने प्रबंधक से की शिकायत रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*

ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार

झाँसी के कस्वा पूँछ में एकलौती बैंक शाखा में एक परेशान किसान गौरी शंकर पुत्र परमाई निवासी पूँछ ने बैंक प्रबंधक को लिखित शिकायत पत्र सौपते हुए बताया कि फरवरी माह 19 को उसके द्वारा बैंक में नियुक्त एक रिटायर बैंक अधिकारी को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए 2500 रुपये एवं संबंधित कागजात दिए थे जिसमे उसकी जमीन को बैंक द्वारा बंधक तो कर ली गई लेकिन आज तक उसे न तो के सी सी पास बुक न ही बंधक की गई जमीन की धन राशि प्राप्त हो सकी है। साथ ही उसने बताया कि जब उसने एक दो बार उससे कहा तो वह टालता रहा जब बार बार कहने पर उक्त अधिकारी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। उक्त विषय के संबंध में जब बैंक प्रबंधक क्रांति कुमार भारती से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारी बैंक से रिटायर हो गया है जो कि आज भी क्षेत्र में बैंक में होने का दावा ग्राहकों के सामने कर उन्हें गुमराह करता है पीड़ित किसान द्वारा दी गई शिकायत को उच्चाधिकारियों के पास भेजी जाएगी। साथ ही किसान के दस्तावेजों की पुनः जांच कर संसोधन किया जाएगा।

Jhansidarshan.in

You missed