• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चोरी के 60 मोबाइल, लैपटॉप समेत एक युवक गिरफ्तार : रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। जनपद में एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चिरगांव पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोच कर एक दुकान से उड़ाए 60 मोबाइल फोन, लेपटॉप आदि व दूूसरी दुकान से चुरायी सुपारी के 4 बैग बरामद कर लिए।

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राधे राधे मोबाइल शॉप पर 26 सितम्बर की रात अज्ञात चोरों द्वारा एक लैपटॉप व काफी संख्या में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, मोबाइल चार्जर चोरी किए गए थे, जिसके संबंध में थाना चिरगांव में मुकदमा पंजीकृत किया गया। 24 सितम्बर को अज्ञात चोरों द्वारा प्रदीप गुप्ता के बजरिया स्थित दुकान से 7 थैले महादेव सुपारी व राज सुपारी के चोरी किए थे जिसके संबंध में थाना चिरगांव रिपोर्ट दर्ज की गयी। क्षेत्र में एक के बाद एक हुई दोनो चोरियों के अपराधियों के सुराग हेतु पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी। आरोपियों की सुरागरसी के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चिरगांव प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी व उनकी टीम ने अभियुक्त राम लखन उर्फ गज्जू निवासी अंजनी माता मंदिर कस्बा चिरगांव को पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास से गिरफ्तार लिया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ तो वहीं उसका साथी हेमंत राजपूत निवासी डेरा चिरगांव भागने में सफल रहा। पुलिस ने जब रामलखन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने हेमंत के साथ मिलकर राधे-राधे मोबाइल व प्रदीप गुप्ता की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर उपरोक्त मुकदमों से संबंधित माल एक लैपटॉप, कई कम्पनियों के 60 मोबाइल फोन, 2 एमबीओ, 20 मेमोरी कार्ड, एक पेन ड्राइव, 3 मोबाइल चार्जर, तीन बैग महादेव सुपारी, एक बैग राज सुगंध सुपारी बरामद किया गया। पकड़े हुए अभियुक्त के खिलाफ थाना चिरगांव में कई मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के पुरूष्कार से सम्मानित करने की घोषणा की।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed