*महिला के साथ की अभद्रता एवं दी जान से मारने की धमकी*
ग्रामीण एडिटर,कृष्ण कुमार
7607175038
गरौठा झांसी_मामला तहसील गरौठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मढ़ा का है।कोतवाली गरौठा में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अशोक कुमारी पत्नी सुरेश ने बताया कि वह ग्राम मढ़ा तहसील गरौठा की निवासी है कुछ दबंगों ने मेरे साथ रात्रि लगभग 11:00 बजे मारपीट की रात्रि में कुछ लोग हाथों में लाठी डंडे एवं कुल्हाड़ी लिए हुए घर के अंदर घुस आए और गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारने पीटने लगे अचानक हुए हमले से महिला का सिर फट गया तथा काफी गंभीर चोटें आईं प्रार्थीया ने कोतवाली प्रभारी सभाजीत मिश्रा से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।