*अंधेर नगरी चैपट राजा जैसा है विद्युत विभाग का हाल इस ग्राम में 3 माह से विद्युत सप्लाई ठप ।।*
ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
7607175038
गरौठा झाँसी-ः तहसील गरौठा क्षेत्रांर्तगत ग्राम परसुआ मैं लगभग 3 माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव में विद्युत आपूर्ति ढप इस समस्या से ग्रामीणों को करना पड़ रहा है ऐसी भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 3 माह से गांव में लाइट नहीं आई है। कई बार आला अधिकारियों से इस समबन्ध में बात की गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है लाइनमैन के द्वारा रूपयों की मांग की जाती है लाइनमैन कहता है रू0/-10.000 दो तब गांव में लाइट जलेगी जबकि गांव के हर व्यक्ति के घर में मीटर लगा हुआ है और वैद्य कनेक्शन हंै इसके बाद भी ग्रामीण परेशान हैं 3 माह से ग्राम में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति जल्द से जल्द ठीक कराये जाने की मांग की है। गरौठा से कृष्ण कुमार की रिपोर्ट