महिला व्यापार मंडल की महिलाओं ने मजदूर परिवार को आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया….
झाँसी l उत्तर प्रदेश उद्योग महिला व्यापार मंडल की महिलाओं ने मजदूर परिवार जो कि लॉक डाउन के कारण दिल्ली से यहाँ आने के बाद एक समय के भोजन के लिए मोहताज हो गया उस पर चार लड़कियों और एक छोटा का बच्चा जिसके चलते वो बाहर कोई काम करने भी नही जा सकती तो उस महिला को घर पर रहके ही लघु उद्योग जैसे कागज से लिफाफे बनाना महामंत्री श्रुति चड्डा द्वारा सिखाया l समान भी उपलब्ध कराया ओर साथ मे बिकवाने की जिम्मेदारी भी ली अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि हमने उन्हें दो महीने का राशन घर की जरूरत की वस्तुएं तो उपलब्ध कराई लेकिन ये कोई वास्तविक उपाय नही है हर महिला को आत्मनिर्भर बनना जरूरी है ताकि उसे किसी के सामने हाथ न फैलाने पड़े इस लिफाफे बनाने के काम के साथ महिला जो भी काम घर बैठे क्योंकि उसका एक बच्चा बहुत छोटा है तो वो घर से काम करे उसके व्यापार में हम हर मदद करे कोषाध्यक्ष चंदा ने कहा कि आज हम एक बार किसी की मदद कर भी दे पर समाधान उसे आर्थिक रूप से सशक्त करना है इसलिये हम महिला को उसका खुद का लघु उद्योग स्थापित करने का प्रयास रत है इस मौके पर चंदा रजक, नीलम नारवानी प्रीति पांडेय,रुपाली गुप्ता सिमरन चढा रचना सक्सेना आदि उपस्थित रहे l
महिला व्यापार मंडल की महिलाओं ने मजदूर परिवार को आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया….