• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जनपद में अब बालू के अवैध खनन के धंधे करने वालों के लिए बुरी खबर*

*जनपद में अब बालू के अवैध खनन के धंधे करने वालों के लिए बुरी खबर*

अगर प्रशासनिक पहल अमली जामा पहन ले तो मुश्किल होगी अवैध खनन माफियाओं/ लोकेशन माफियाओं/ संरक्षण दाताओं के लिए।

क्यों कि शासन द्वारा उपखनिज (मौरम, बालू, गिटटी) का पविहन करने वाले वाहनों पर माइन टैग लगाये जाने के निर्देश दिये गये है।

जिन वाहनों में माइन टैग नही लगा होगा, वह उपखनिज का परिवहन नही कर सकेगे।

जनपद जालौन में माइन टैग के वितरण हेतु दिनांक 10.09.2020 को जिलाधिकारी कार्यालय जालौन स्थान उरई में कैम्प लगाया जायेगा।

ट्रान्सपोर्टर/वाहन चालक उक्त दिनांक को कैम्प पर उपस्थित होकर माइन टैग प्राप्त कर सकते हैं।

इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा हेल्प डेस्क नम्बर 8800191126 जारी किया गया है ।

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन

Jhansidarshan.in

You missed