• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चंद रुपयों की खातिर कस्बा की एक युवती द्वारा गरीब विधवा महिला को बेचने कोशिश।।

चंद रुपयों की खातिर कस्बा की एक युवती द्वारा गरीब विधवा महिला को बेचने कोशिश।।

रिपोर्ट,कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा के मोहल्ला निवासी राजेंद्र नगर माधुरी पत्नी स्व0 जगदीश चमार ने कोतवाली गरौठा में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की वह गरीब असहाय विधवा महिला है। उसने बताया कि कस्बा के ही सुखदेवी पत्नी बैनी प्रसाद मुझे चैंच तोड़ने के बहाने दिनांक 01/09/ 2020 को खेतों में ले गई वहां मुझे सुखदेवी ने एक मोबाइल फोन व ₹1000 नगद दिए और कहा कि हम तुम्हारी शादी दूसरी जगह करवा देंगे। घर आकर मैंने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और मोबाइल फोन एवं रुपए लौटा दिए और कहा कि मुझे अपने घर पर ही अपने परिवार वालों के साथ रहना है। इस पर वह लोग भड़क उठे और कहने लगे कि तुम कब तक बचोगी हमसे तथा यह बारे मैं किसी को बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा फिर फोन करके एक लड़के को बुलाया उसने आकर बुरी नीयत से मेरा हाथ पकड़ा और छेड़छाड़ करने लगा मेरे विरोध करने पर मुझे गालियां दी तथा कहा कि तुम्हें सुखदेवी ने बेच दिया है हमसे पैसे लिए हैं अगर तुम मेरे साथ नहीं चलोगी तो मैं जबरन तुम्हें ले जाऊंगा कल रात लगभग 9:30 बजे रात में मोबाइल फोन नंबर 95692 88051 व 83030 18 91 से वह लड़का गाली गलौज करता है प्रार्थिया ने कोतवाली प्रभारी से उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Jhansidarshan.in

You missed