लो बोल्टेज एवं बिजली की आवक जाबक से उपभोक्ता परेशान रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्णकान्त
झाँसी के कस्बा पूछ समेत क्षेत्र में भीषण गर्मी के समय बिजली की अघोषित कटौती एवं लो बोल्डेज के चलते विद्युत उपभोक्ता परेशान बने हुए हैं भीषण गर्मी एवं उमस में बच्चों एवं बूढ़ों का घरों में रहना मुश्किल बना हुआ है जिसमें दिन एवं रात्रि में घोषित अघोषित कटौती के साथ ही लो वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण अधिकांश खराब हो रहे हैं साथ ही शोपीस मात्र बने हुए हैं राज्य सरकार के भरपूर बिजली देने की बात को पलीता लगाता विद्युत विभाग विगड़ी हुई ब्यवस्था को ठीक नही कर रहा है।