• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लो बोल्टेज एवं बिजली की आवक जाबक से उपभोक्ता परेशान रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

लो बोल्टेज एवं बिजली की आवक जाबक से उपभोक्ता परेशान रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्णकान्त

 

झाँसी के कस्बा पूछ समेत क्षेत्र में भीषण गर्मी के समय बिजली की अघोषित कटौती एवं लो बोल्डेज के चलते विद्युत उपभोक्ता परेशान बने हुए हैं भीषण गर्मी एवं उमस में बच्चों एवं बूढ़ों का घरों में रहना मुश्किल बना हुआ है जिसमें दिन एवं रात्रि में घोषित अघोषित कटौती के साथ ही लो वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण अधिकांश खराब हो रहे हैं साथ ही शोपीस मात्र बने हुए हैं राज्य सरकार के भरपूर बिजली देने की बात को पलीता लगाता विद्युत विभाग विगड़ी हुई ब्यवस्था को ठीक नही कर रहा है।

Jhansidarshan.in