*ग्राम लौना में बनी गौशाला में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच विकास खण्ड के ग्राम लौना में बनी गौशाला में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। गौशाला में पानी भरा हुआ है, छाया के लिए भी किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है। गाय गौशाला से गायब है और छुट्टा घूम रहीं है। भूसा का एक दाना भी गौशाला में नहीं है। जिस जगह यह अस्थाई गौशाला बनी है वहां तक भूसा पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर तो दूर की बात मोटरसाइकिल भी नहीं पहुंच पाती, पैदल चलना भी यहां मुश्किल दिखाई देता है। गौशाला को चलाने वाले युवक का कई माह से वेतन ही नहीं दिया गया और निकाल कर अलग कर दिया। वहीं जब इस सम्वन्ध में बीडीओ कोंच से बात करनी चाही तो वह कार्यालय पर मिले ही नहीं।