*लापता पत्रकार पुत्र का 24 घण्टे बाद भी नहीं लगा सुराग*
-आमजनों से सहयोग की अपील, जहां भी दिखे किसी भी पत्रकार य पुलिस को करें सूचित उरई। जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप त्रिपाठी का 16 वर्षीय पुत्र सक्षम त्रिपाठी गुरुवार की सुबह 6 बजे घर से नीले रंग की रेंजर साईकिल लेकर निकला था। 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी अभी तक उसका कोई सुराग नही लगा है। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। वहीं जनपद के सभी पत्रकार लापता किशोर को ढूंढ रहे हैं। *जनपद के पत्रकारों ने आम लोगो से सहयोग की अपील की है।* जिस किसी भी व्यक्ति को यह किशोर दिखाई दिया हो तो अपने परिचित जिले के किसी भी पत्रकार को सूचित करें। इसके अलावा पुलिस को भी सूचना दे सकते हैं।