• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी की दो सहेलियों आशिता और वैष्णवी ने टिकटोक को टक्कर देने के लिये बनाया “रिवाइंड” ऐप

झांसी की दो सहेलियों आशिता और वैष्णवी ने टिकटोक को टक्कर देने के लिये बनाया “रिवाइंड” ऐप

रिपोर्ट,प्रदीप कुमार

झांसी डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर झांसी की बचपन की दो सहेलियों आशिता और वैष्णवी ने टिकटोक को टक्कर देते हुए नया ऐप बनाया है जो हिंदुस्तान में टिकटोक प्रेमियों को काफी पसंद आएगा।
आशिता और वैष्णवी बचपन की सहेलीया है जो कि जी.एल.ए यूनिवर्सिटी ”मथुरा से बीटेक की पढ़ाई कर रही है। आशिता और वैष्णवी ने रिवाइंड के नाम से एक ऐप बनाया है जो टिकटोक जैसे सभी फीचर से लैस है। इसमें भी वही सारे विशेषतायें हैं जो टिक टॉक ऐप में मिलती थीं। भारत द्वारा चायनीज़ एप व वस्तुओं के बहिष्कार के बाद टिक टॉक के भारत में प्रतिबंधित होने पर करोड़ों युवा मायूस हो गए थे। लेकिन देश के लोगो ने चीन को सबक सिखाने के लिए टिकटोक जैसे कई एप का बहिष्कार कर दिया था। अब “रिवाइंड” ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस ऐप को बनाने में आशिता और वैष्णवी के साथ रजनीश गुप्ता (जौनपुर) और स्वर्णिमा सिंह (वाराणसी) और प्रखर सिंह (वाराणसी) का भी विशेष योगदान दिया है। इस एप को अब तक 1500 बार डाउनलोड किया जा चुका है। 

Jhansidarshan.in

You missed