मुखविर की सूचना पर जुआ खेलते हुए पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा मौके से रू/- 25,770 एवं ताश की गड्डी बरामद।।
रिपोर्ट,यशपाल सिंह
समथर पुलिस को ग्राम साकिन में जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दे कर जुआ खेल रहे कुछ लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की। बही कुछ लोग मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार ग्राम साकिन में हो रहे जुआ में ग्राम साकिन निवासी अनुज,अनिलकुमार,अभिषेक,एवं आजाद नगर कोंच निवासी अहमद खां को हार जीत की बाजी लगाते हुए पकड़ा है ।पुलिस ने फड़ से 18350 / रुपये और जामा तलाशी में 7400/ रूपए , कुल 25750 / रुपये व ताश के पत्ते बरामद किये है । पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यबाही की है।