बड़ा मंगल पर हुए विविध धार्मिक कार्यक्रम कन्या भोज रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
कस्बा पूछ समेत क्षेत्र में हनुमान जी मंदिरों पर भक्तों की आज खासी भीड़ देखने को मिली जिसमें राम भक्त हनुमान जी के उपासको द्वारा बुढ़वा मंगल के अवसर पर मंदिर प्रांगण में हवन पूजन एवं मूर्ति पर चोला सिंगार एवं रोट का भोग लगा कर विधिबत पूजन किया गया जिसमें रठा बाले हनुमानजी रेलवे लाइन के पास जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव, सराय स्थित गौ सेवा आश्रम में संकट मोचन हनुमान मंदिर पर अम्बेश यादव, के द्वारा तालाब बाले हनुमान मंदिर पर डॉ सुरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा सिकन्दरा स्थित मंदिर पर दिनेश दुवेदी, परशुराम तिवारी, एवं पूँछ में अम्बिका तिवारी द्वारा हवन सम्पन्न कराए गए वही समीपस्थ ग्राम कायला में प्राचीन हनुमान जी मंदिर पर पिछले कई वर्षों से भव्य मेला एवं विख्यात भजन पार्टियों द्वारा प्रस्तुति दी जाती थी लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोविद 19 के चलते कर्यक्रम की भव्यता में कशर देखने को मिली बढ़वा मंगल के अवसर पर लगभग क्षेत्र के सभी हनुमानजी मंदिरों पर भक्तों की मौजूदगी रही।