• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

थाना पूँछ आज एक मामला दर्ज वही ई चालान बसूले रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

थाना पूँछ आज एक मामला दर्ज वही ई चालान बसूले रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

कस्वा थाना पूँछ क्षेत्र के ग्राम खिल्ली निवासी केशव दास पुत्र खेमचंद्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम के अंशू पुत्र अज्ञात ने मुझसे रास्ते मे बैठी गाय को भगाने के लिए कहा जब मेने भगाने से मना किया तो उक्त युबक ने मार पीट कर गन्दी गालिया दी पुलिस ने पीडित की तहरीर पर 323, 504 में मामला पंजिकृत किया।

वाहन अभियान की चेकिंग में पुलिस के द्वारा बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट एवं तीन सवारी पर 18 ई चालानों से 26500 रुपये का शमन शुल्क बसूला गया।

Jhansidarshan.in

You missed