बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं ने टेका मांथा
कोंच नगर में बुढ़वा मंगल पर हनुमान मन्दिरों पर भक्तों की भीड़ अलख सुबह से ही देखी गई। नगर के प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मन्दिर, गुदरिया हनुमान मन्दिर, विजयश्री हनुमान जी महाराज , प्राचीन दोहर सरकार आदि हनुमान मन्दिरों पर सुबह से भक्त पूजा पाठ के लिए आते देखे गए। मंदिर कमेटी व श्रद्धालुओं की ओर से मन्दिर परिसर को भव्यता से सजाया गया। मंदिरों में राम व हनुमान की धुन भी खूब बजती रही।