*नीट परीक्षाओं को लेकर सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हल्ला- बोल जारी :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
जालौन/उरई-:नीट परीक्षाओं को लेकर सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल लगातार जारी है। सोमवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और पीएम-मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र सभा के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। यह प्रदर्शन जालौन के उरई स्थित अम्बेडकर चौराहे पर किया गया हैं। केंद्र सरकार ने नीट परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी हैं, जिसको रुकवाने के लिये सपा द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे छात्रों को कोरोना काल में समस्या न हो सके। इसी को लेकर सपाइयों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की गई थी। इसी के विरोध में उरई में छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, तो पुलिस को इनकी गिरफ्तारी करनी पड़ी, इस दौरान पुलिस से सपाइयों की तीखी झड़प भी हुई।