• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पत्रकार की हत्या,लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या,जेएमसी ने दिया ज्ञापन जिलाधिकारी…..

By

Aug 26, 2020
  1. पत्रकार की हत्या से अक्रोस
    झांसी। आज पत्रकार समाज कल्याण समिति व झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया। जिसमे मांग की गई कि बलिया के टीवी चैनल के पत्रकार रतनसिह उम्र 40 बर्ष को उसी गांव मे बदमाशों ने दौडाकर सिर मे गोली मारकर हत्या करदी गई है जो अत्यंत घोर निंदनीय है पत्रकारों की हत्या एक महीने मे दूसरी घटना है जो सार्वजनिक स्थान पर हुई है मृतक की शादी 8 बर्ष पहले हुई थी जिसके दो छोटे छोटे बेटे है उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों पर आये दिन हमलो को रोकने मे सक्षम नही है जिससे पत्रकारों पर आये दिन हमले होरहे है कही न कही पुलिस इन मामलो मे लिप्त पायी जाती है जबकि पत्रकार सरकार की बहुत सारी उपलव्धियो को जनता के बीच पहुचाता है मगर प्रशासन को हमेंशा पत्रकार दुश्मन नजर आता है अगर इन घटनाओ पर अंकुश नही लगा तो हमारे संगठन के साथ साथ तमाम पत्रकार संगठन लामबंद होकर सरकार के विरोध मे सडकपर उतर धरना प्रर्दशन करने को मजबूर होगे इसके साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार को ₹50`00000 की राहत राशि व बीबी को सरकारी नौकरी और बच्चों की निशुल्क पढाई आनेजाने का किराया माफ व सरकारी आवास की व्यवस्था की जाए जो और बीबी को सरकारी सुरक्षा भी दीजाये ।पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करता है जबकि उसको किसी प्रकार का मानदेय भी नहीं मिलता है फिर भी पत्रकार को दबंगों के द्वारा चुंगल में फंसा कर जान गंवानी पड़ती है जो अत्यंत निंदनीय है। जल्द से जल्द पास किया जाये जो बहुत लम्बे समय से पत्रकार साथी मांग करते आररहे है ।इस तरह से पत्रकारों की निर्मम हत्याएं होती रहीं इन पर यदि सरकार के द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो हम सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर धरना प्रदर्शन के लिए लामबंद होंगे शासन प्रशासन के कार्य बहिष्कार करेंगे।
    मृतक पत्रकार के परिवार उपरोक्त सहायता देकर उसकी मदद की जाये और दोषियों को कठोर सजा दी जाये । इस दौरान पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार साहू राहुल कोष्ठा उदय कुशवाह आदि मौजूद रहे।
Jhansidarshan.in