चोरो ने उड़ाया नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण मंडी के समीप बने मकान को बनाया निशाना रिपोर्ट, दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
पूछ झांसी 26 अगस्त गत रात्रि चोरों ने एक घर को निशाना बनाया जिसमें घर को खंगाल कर चोर माल चुरा ले गए सोने चांदी के आभूषण व नगदी गृह स्वामी द्वारा पुलिस को चोरी की सूचना दी गई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कस्बा थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास रहने वाले राम सिंह प्रजापति का बड़ा पुत्र मनोज अपनी पत्नी व बच्चों के साथ यहां बने मकान में रहता है जबकि राम सिंह व उसकी पत्नी अपने पैतृक मकान बडेरा रोड पर रहते है जिसमें मनोज रात्रि बच्चों व पत्नी सहित आगे हिस्से में खपरैल घर में सो रहे थे इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने घर में ऊपर के रास्ते घुसकर आंगन में बने कमरे में लगा ताला खोलकर उसमें रखें बक्से बा सामान को खंगाल कर रख दिया बताया गया है की सुबह 6 बजे परिजन जागे तो आंगन में बने कमरे का ताला खुला हुआ था बक्सा का कुंदा टूटा था खुला बक्सा का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था जिसे मनोज की पत्नी देखकर घबरा गई जिसमें पति ने देखा तो उसमें रखे सोने के आभूषण व नकदी गायब थी जिसमें 4 जोड़ी चांदी की पायल लगभग चार सौ ग्राम चांदी की दो जोड़ा सोने के टॉप्स सोने का मंगलसूत्र ,11 चांदी के कलदार ,सहित पांच हजार नगदी सहित लाख से अधिक का माल चोरी कर ले गए सबसे अजीब बात रही की बदमाशों ने घर के दरवाजे की अंदर से लगी कुंडी को हाथ नहीं लगाया ऊपर से ही आकर दिया चोरी को अंजाम बदमाशों ने मोबाइल को छोड़कर जेब के भी रुपए भी खंगाल ले गए इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बदमाश अच्छी तरह से घर की गतिविधियां जानते थे पीड़ित ने यूपी डायल 112 डायल पर सूचना देकर पुलिस को अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी हुए घर का बारीकी से निरीक्षण किया और जांच प्रारंभ कर दी।