• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ग्राम प्रधान सुनाया ने कटवाया बरगद का हरा भरा पेड़, ग्रामीणों ने की शिकायत :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*ग्राम प्रधान सुनाया ने कटवाया बरगद का हरा भरा पेड़, ग्रामीणों ने की शिकायत :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कोंच- विकास खंड के ग्राम सुनाया में ग्राम प्रधान ने सार्वजनिक शौचालय बनवाने को लेकर सरकारी विद्यालय में लगा लगा बरगद का हरा भरा पेड़ ही कटवा डाला। जिससे ग्रामीण आक्रोशित है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से कर दोषी प्रधान के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
एसडीएम कोंच अशोक कुमार को शिकायती पत्र देते हुए ग्राम सुनाया के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सुनाया में सरकारी विद्यालय बना हुआ ।है जहां पर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री के करीब 10 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ लगा हुआ है। जिसे ग्राम प्रधान शांतिप्रकाश शर्मा ने अपने ताकत के बल पर बिना किसी परमीशन के पेड़ को महज इसलिये काट दिया गया क्योंकि प्रधान जी यहां पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य करा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन पेड़ को न कटने के लिए उन्होंने प्रधान जी से कहा लेकिन वह नहीं माने। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर सार्वजनिक शौचालय बन जाने के कारण विद्यालय में अध्यन्न करने वाले बच्चों को परेशानी होगी। ग्रामीणों ने बरगद का हरा पेड़ काटने को लेकर कार्यवाही किये जाने की मांग व विद्यालय परिसर में बन रहे सार्वजनिक शौचालय को यहां पर न बनने की मांग एसडीएम से की है। प्रार्थनपत्र देने वालों में जितेन्द्र कुमार, रामबीर, जयप्रकाश, अभिषेक, रविंद्र, पुष्पेन्द्र, भरत, रोहन राजपूत, ओम नारायण, जीतू, दीपक आदि के हस्ताक्षर है। फिलहाल ग्राम सुनाया के ग्रामीणों ग्राम प्रधान के खिलाफ गुस्से में हैं।

Jhansidarshan.in