नवागंतुक क्षेत्राधिकारी बिजय आनंद के कुशल निर्देशन में तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक गंगा सागर उपनिरीक्षक रामनरेश सिंह एवं उनके हमराहियों को मिली सफलता।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तांमा में हार जीत की वाजी लगा रहे 17 जुआरियों को पकड़ा।
पकड़े गए जुआरियों की जामा तलाशी में 14510 तथा माल फड से 30,000 रुपए बरामद किया गया है।
सभी पकड़े गए जुआरियों को कोतवाली लाया गया है।
तथा पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं 13G ACT के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।