*एट पुलिस ने पचास देशी शराब क्वार्टर के साथ दो लोगो को पकड़ा :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
*एट(जालौन)* एट थानाध्यक्ष कमलेश प्रजापति और पिरोना चौकी इंचार्ज शीलवन्त सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी सिपाही विमल कुमार ने मंगलबार को दो लोगो को अलग अलग बोरियो में पचास- पचास देशी शराब के क्वाटर बरामद किये है। पकड़े गये लोगो ने अपने- अपने नाम क्रमशः- कमल सिंह पुत्र रूपसिंह निवासी पाठकपुरा उरई ओर अजीत सिंह पुत्र गोविंद सिंह निबासी ग्राम नदीगांव बताया है दोनों को एट पुलिस ने दफा 60 आबकारी अधि नियम के तहत दर्ज कर चालान कर दिया है ।