*20 लाख की अबैध शराब सहित 3 अन्तर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
उरई(जालौन) जालौन की उरई कोतवाली पुलिस एवं SOG टीम को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख रुपये कीमत की 500 पेटी अबैध शराब सहित तीन अन्तर्राजीय शातिर शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. साथ मे इनके पास से हरियाणा नम्बर का एक ट्रक व एक कार की बरामद… तीनो गिरफ्तार तस्कर हरियाणा निवासी है। हरियाणा से यूपी के कई जनपदों सहित बिहार, झारखंड तक करते थे शराब की तस्करी, फलों की पेटियों, दवाइयों की पेटियों में रखकर करते थे शराब की तस्करी, आज सेव के फलों की पेटियों में झाँसी ले जा रहे थे शराब।
*उरई कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड से किये गये गिरफ्तार..!!*