• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बहुत ही दरिया दिल इंसान है डिप्टी एसपी/ अभिनेता अनिरूद्ध सिंह जी*

*बहुत ही दरिया दिल इंसान है डिप्टी एसपी/ अभिनेता अनिरूद्ध सिंह जी*

Gramin editor, krishnakumar

यह बच्चा,मुझे बाहर से बार बार देख रहा था तो मैंने अंदर बुला लिया तो उसने बड़ी मासूमियत से कहा सर आप हीरो है सब लोग बोलते है तो मैंने कहा तु भी अपने माँ बाप का हीरो है तब उसने बताया पापा ४ साल पहले गुजर गए अभी तो ‘ज़िंदगी से जंग’ जारी है,नन्ना सा बच्चा पिता नही है दो बहिन और माँ के लिए चना बेच कर घर चलता है।मैंने १००₹ दिया लेने से मना कर दिया तो मैंने तुरंत बात घुमाया मैंने कहा यार चना बनाओ उसके लिए दे रहा हूँ,उसने चना बनाया मैंने खाया और मैंने कोविड-१९ समझाया कि तुम्हारी सुरक्षा भी ज़रूरी है,तुम सुरक्षित रहोगे तभी माँ बहिन का ख्याल रख पाओगे,तब जाके मास्क और सेनेटाइज़र लिया।यार इस लडके की ख़ुद्दारी ने दिल जीत लिया सोच रहा हूँ कुछ करूँ इसकी पढ़ाई के लिए,मैंने इसके घर जाने को कहा तो ले नही गया ।

सोच रहा हूँ इसकी माँ को एक सबज्जी लगाने वाली ठेली और एक बार सबज्जी ख़रीद का पैसा दे दूँ ताकी घर के बाहर आपस बेच सकती है और इसको पढ़ाना शुरू कर दूँ।

Jhansidarshan.in

You missed